पीटीआई: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते कूटनीतिक तनाव के बीच खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू एक बार फिर झूठे प्रोपगेंडा के जरिए सामने आया है। पन्नू और उसके सहयोगियों ने सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाने की कोशिश की, जिसे भारत सरकार ने सख्ती से खारिज कर दिया है।
खास तौर पर यह दावा किया गया था कि भारत ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित सिखों के पवित्र तीर्थस्थल, ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) की फैक्ट चेक यूनिट ने इस दावे को “पूरी तरह फर्जी” बताया है। PIB ने स्पष्ट किया कि वीडियो और सामग्री का उद्देश्य केवल भारत में सांप्रदायिक तनाव और भ्रम फैलाना है।
https://x.com/PIBFactCheck/status/1920993386825138355
ननकाना साहिब, जहां सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक का जन्म हुआ था, एक अत्यंत पूजनीय स्थल है। इस प्रकार की भ्रामक जानकारी धार्मिक भावनाओं को भड़काने की एक सुनियोजित कोशिश मानी जा रही है।
सरकार ने एक अन्य फर्जी दावे को भी नकारा, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान के एक साइबर हमले के चलते भारत का पावर ग्रिड ठप हो गया और दिल्ली-मुंबई एयरलाइन मार्ग अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण ने स्पष्ट किया है कि दिल्ली और मुंबई के एटीएस मार्गों में बदलाव केवल परिचालन कारणों से किए गए हैं, न कि किसी साइबर हमले की वजह से।
भारत सरकार ने नागरिकों से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही ऐसी झूठी और भड़काऊ सूचनाओं से सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की जानकारी की पुष्टि आधिकारिक स्रोतों से करें।