चारधाम यात्रा की तैयारियां 25 अप्रैल तक पूरी हों: गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डे

 

 

 



TMP: गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पाण्डे की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन सभागार में चारधाम यात्रा, वनाग्नि, पेयजल, सड़कों की मरम्मत और सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।

आयुक्त ने चारधाम यात्रा संचालन के लिए मंडल स्तर पर 25 अप्रैल तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रीनगर को अहम पड़ाव मानते हुए ट्रैफिक और पार्किंग व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने पर ज़ोर दिया। बेसहारा यात्रियों के लिए धर्मशालाएं और रैन बसेरे चिन्हित करने को कहा गया।

स्टेट हाईवे-31 पर डामरीकरण और पैचवर्क की गुणवत्ता का निरीक्षण भी किया गया। वनाग्नि रोकथाम के लिए शीतलाखेत मॉडल अपनाने और जन-जागरूकता अभियानों की सराहना की गई।

ग्रीष्मकाल में पेयजल आपूर्ति बनाए रखने को लेकर जल संस्थान और जल निगम को टैंकर और पंपिंग टाइम बढ़ाने के निर्देश मिले। वहीं, IG गढ़वाल राजीव स्वरुप ने ट्रैफिक व पार्किंग की स्थिति देखने के लिए ड्राई रन कराने की बात कही।

(Visited 275 times, 1 visits today)