Site icon The Mountain People

गदरपुर से असलहा तस्कर को STF ने किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद

उत्तराखंड एसटीएफ की कुमाऊं टीम ने गदरपुर से असलहा तस्कर को गिरफ्तार किया है| टीम ने तस्कर से भारी मात्रा में अवैध असलाह बरामद किया है|  एसटीएफ ने गदरपुर के ग्राम खुशहालपुर निवासी आर्म्स डीलर वचन सिंह को गिरफ्तार किया है। एसटीएफ को पिछले दिनों वचन सिंह के अवैध हथियार बनाने और उसकी तस्करी करने की जानकारी मिली थी जिसके बाद से ही वचन सिंह एसटीएफ की रडार पर था। अब टीम ने तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 2 देशी पुनिया 12 बोर, 2 तमंचे 315 बोर इसके अलावा 1 तमंचा 12 बोर का बरामद किया है.. कुमाऊ एसटीएफ के सीओ सुमित पांडे ने बताया कि वचन सिंह वर्ष 2003 से हथियारों की तस्करी कर रहा है और वो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा और पंजाब में इन अवैध हथियारों की सप्लाई करता है। उन्होंने बताया कि वचन सिंह और उसके साथी उत्तरप्रदेश के कलकत्ती जंगल में यह हथियार बनाते हैं। 

Exit mobile version