Site icon The Mountain People

केदारनाथ में बढ़ती जा रही श्रद्धालुओं की संख्या, पुराने रिकॉर्ड तोड़ने की ओर अग्रसर यात्री

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु बाबा केदार के नित दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़ती हुई दिखाई दे रही है। दरअसल साल 2022 की यात्रा में करीब 16 लाख यात्री केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे थे। तो वही अभी तक 15 लाख 70 हजार से ज्यादा श्रद्धालु बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। जबकि अभी भी यात्रा के लिए एक माह से अधिक का समय बाकी बचा हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि जिस तरह से केदारनाथ में श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है उससे कहीं ना कहीं लग रहा है कि पिछले आंकड़ों को तोड़कर इस बार यात्री एक नई कीर्तिमान को स्थापित करेंगे।

Exit mobile version