काशीपुर– आज बाजपुर दोराहा रोड पर दो ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत हुई। जिसमें ट्रक के परखच्चे उड़ गए । भिड़ंत में एक ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल है। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दें कि बाजपुर के दोराहा रोड पर दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी। ये भिड़ंत इतनी खतरनाक थी कि दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं। और ट्रक सवार चालक सरफराज की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा ट्रक चालक अब्दुल गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी देते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। उन्होंने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और तहरीर आने के बाद अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।