अग्निपथ योजना को लेकर उत्तराखंड में पुलिस अलर्ट, माहौल खराब करने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही

केंद्र सरकार की अग्निपथ व अग्निवीर योजना के खिलाफ प्रदेश भर में युवाओं द्वारा चलाये जा रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने सभी रेंजों और जिला प्रभारियों को वीडियो कान्फ्रेसिंग माध्यम से प्रदेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के सम्बन्ध में एक बैठक की गयी।

बैठक के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सभी जिला प्रभारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप लोग कोचिंग सेन्टर संचालकों एवं प्रदर्शनकारी युवाओं से वार्ता करने की कोशिश करें और यह सुनिश्चित कर लें, कि किसी भी स्थिति में राज्य में शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित न हो। प्रदेश में किसी भी कीमत पर माहौल नहीं बिगड़ना चाहिए। यदि कोई व्यक्ति असंवैधानिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करके शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करता है, तो उसके विरूद्ध सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाये।

बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विर्मश कर निम्न निर्देश दिये गयेः-

  1. अपने-अपने जिला मजिस्ट्रेटों के साथ समन्वय स्थापित करते हुये सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त करा लिये जाये तथा समय से आवश्यक पुलिस प्रबन्ध सुनिश्चित किये जाये।
  2. देश के अन्य राज्यों में होने वाली प्रतिक्रियाओं पर सतर्क दृष्टि रखते हुए राज्य में इसका प्रभाव न पड़ने दिया जाये ।
  3. जनपद क्षेत्रान्तर्गत जिला मुख्यालयों, महत्वपूर्ण संस्थानों, राष्ट्रीय राजमार्ग, रेल मार्ग, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डो, बाजारों, भीड-भाड वाले स्थलों एवं महत्वपूर्ण स्थलों आदि पर आवश्यकतानुसार पुलिस/पीएसी बल को दंगा नियंत्रण उपकरणों, टियर गैस आदि के साथ नियुक्त किया जाये।
  4. यातायात को सुचारु रुप से संचालित कराये जाने हेतु पूर्व से एक कार्ययोजना तैयार कर ली जाये तथा आवश्यकतानुसार उसका उपयोग किया जाये ।
  5. जनपद प्रभारी स्वयं भी लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुये छोटी से छोटी घटनाओं पर नियमानुसार कार्यवाही कराते हुए कार्यक्रमों की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अवश्य कराएं।
  6. जनपद में स्थापित सोशल मीडिया मॉनीटरिंग सैल, सोशल मीडिया प्रमोशन सैल एवं साईबर सैल के माध्यम से सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली खबरों पर भी सतर्क दृष्टि रखें और तत्काल उनका खण्डन कराते हुए सम्बन्धित व्यक्तियों के विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाये।

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा- श्री ए पी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र – श्री करन सिंह नगन्याल, पुलिस उप महानिरीक्षक, पी/एम- श्री सेंथिल अबुदेई कृष्ण राज एस, पुलिस उप महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- कु0 पी0 रेणुका सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

(Visited 25 times, 1 visits today)