दरअसल कुछ दिन पहले कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर विधानसभा चुनावों के दौरान खरीद फरोख्त कर टिकट बांटने का आरोप लगाया था। जिसपर हरीश रावत ने पलटवार करते हुए लिखा है कि एक व्यक्ति द्वारा मेरे ऊपर गलत, गंभीर और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहें हैं। शायद वो भूल गयें हैं कि मैं मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि अन्य कई पदों पर भी रह चुका हूं। लेकिन इसके बावजूद भी एक व्यक्ति मुझपर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर उसका प्रचार भी कर रहा है मैं कांग्रेस पार्टी से निवेदन करता हूं कि इन आरोपों के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करें।