Site icon The Mountain People

हरीश रावत की मांग कांग्रेस पार्टी मुझे करे निष्कासित

दरअसल कुछ दिन पहले कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत ने पूर्व सीएम हरीश रावत पर विधानसभा चुनावों के दौरान खरीद फरोख्त कर टिकट बांटने का आरोप लगाया था। जिसपर हरीश रावत ने पलटवार करते हुए लिखा है कि एक व्यक्ति द्वारा मेरे ऊपर गलत, गंभीर और बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहें हैं। शायद वो भूल गयें हैं कि मैं मुख्यमंत्री ही नहीं बल्कि अन्य कई पदों पर भी रह चुका हूं। लेकिन इसके बावजूद भी एक व्यक्ति मुझपर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाकर उसका प्रचार भी कर रहा है मैं कांग्रेस पार्टी से निवेदन करता हूं कि इन आरोपों के आलोक में मुझे पार्टी से निष्कासित करें।

Exit mobile version