उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में प्रदेश की दो बेटियों ने अपने पिता की हार का बदला लेकर जीत का ताज अपने नाम किया है।
प्रदेश चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व सीएम हरीश रावत की बेटी अनुपमा रावत ने जीत हासिल की है। दरअसल 2017 के विधानसभा चुनाव में हरिद्वार ग्रामीण सीट से भाजपा के स्वामी यतिस्वरानंद ने पूर्व सीएम हरीश रावत को करारी हार दी थी। जिसका बदला अनुपमा रावत ने 2022 के विधानसभा चुनाव में स्वामी यतिस्वरानंद को भारी वोटों से हरा कर ली है। वहीं 2022 के चुनाव में भाजपा ने कोटद्वार सीट से रितु खंडूरी को टिकट देकर कांग्रेस के सुरेंद्र नेगी के खिलाफ चुनाव मैदान में उतारा था। रितु खंडूरी ने भी अपने पिता मेजर जनरल खंडूरी की हार का बदला कांग्रेस की सुरेंद्र नेगी को भारी मतों से हरा कर लिया है। दरअसल 2012 के विधानसभा चुनाव में सुरेंद्र नेगी ने कोटद्वार विधानसभा सीट से भाजपा के मेजर जनरल खंडूरी को भारी वोटों से हराया था। पिता की आस बनकर चुनाव मैदान में उतरी इन बेटियों ने अपनी जीत से यह साबित कर दिया है कि पिता की हार का बदला लेने के लिए ही ये दोनों बेटियां चुनाव मैदान में उतरी थी।
दोनों बेटियों ने लिया,पिता की हार का बदला
चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर, 25-25 डॉक्टरों को यात्रा मार्ग में मिलेगी तैनाती
महिलाओं ने बनाया उत्तराखंड लेकिन विधानसभा की 70 सीटों में सिर्फ 8 विधायक
हिमाचल BJP महिला मोर्चा की नेत्रियों को ANM फीमेल हेल्थ वर्कर्स ने घेरा, छलके आंसू
लोकगायक व संगीतकार गुंजन डंगवाल का सड़क दुर्घटना में निधन, "चैता की चैत्वाल" में दिया था संगीत
देहरादून के नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
(Visited 13 times, 1 visits today)