एएनआई: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले ने भारत को झकझोर कर रख दिया है और अब केंद्र सरकार ने हर मोर्चे पर पाकिस्तान को घेरने की रणनीति शुरू कर दी है। डिजिटल स्ट्राइक से लेकर सीमा बंदी और जल नीति में सख्ती तक, भारत का जवाब अब बहुआयामी हो गया है।
भारत का डिजिटल वार:
भारत सरकार ने पाकिस्तान के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को देश में सस्पेंड कर दिया है। इसे “डिजिटल स्ट्राइक” के रूप में देखा जा रहा है — एक ऐसा कदम जो बताता है कि भारत अब सूचना युद्ध के मोर्चे पर भी पीछे नहीं हटेगा।
पहलगाम हमला: देश को झकझोरने वाला हादसा
22 अप्रैल को अनंतनाग के बैसरन क्षेत्र में हुए इस हमले में 26 निर्दोष पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कई लोग घायल हुए और पूरे देश में इस क्रूरता के खिलाफ आक्रोश फैल गया।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के अब तक के सख्त कदम:
सिंधु जल संधि स्थगित — पाकिस्तान को मिलने वाले 80% जल प्रवाह पर रोक
अटारी चेक पोस्ट बंद — भारत-पाक आवाजाही पूरी तरह रोकी गई
सार्क वीजा छूट योजना रद्द — सभी वीजा तत्काल प्रभाव से रद्द
पाकिस्तानी अधिकारियों को देश छोड़ने का आदेश — सैन्य, नौसेना और वायु सलाहकार अवांछित घोषित
भारतीय रक्षा सलाहकारों की वापसी — इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग से तत्काल प्रभाव से वापसी
रणनीति के पीछे संदेश साफ:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की बैठक में लिए गए फैसलों से स्पष्ट है कि भारत अब सिर्फ कड़ी निंदा नहीं, ठोस कार्रवाई के रास्ते पर है।
पहलगाम हमला सिर्फ एक आतंकी वारदात नहीं, बल्कि भारत की सुरक्षा नीति को और कठोर बनाने वाला मोड़ बन गया है। डिजिटल, कूटनीतिक, आर्थिक और जल संसाधन जैसे सभी क्षेत्रों में कार्रवाई करके भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अब हर मोर्चे पर पाकिस्तान को जवाब मिलेगा – और वह भी उसकी भाषा में।