TMP : उत्तराखंड में सर्दी का असर तेज होने वाला है। एक सप्ताह के भीतर दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से प्रदेश में बारिश और हिमपात की संभावना बढ़ गई है। पहला विक्षोभ सोमवार को प्रभावी रहा, जिससे उच्च हिमालय में हल्की बारिश और हिमपात दर्ज किया गया।
11 जनवरी को दूसरा और ज्यादा प्रभावी विक्षोभ
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पहला विक्षोभ कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन 11 जनवरी को दूसरा और अधिक शक्तिशाली विक्षोभ दस्तक देगा। इसके प्रभाव से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जबकि 3000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी देखने को मिलेगी।
हवा की दिशा बदली, तापमान में गिरावट
पिछले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली थी, लेकिन सोमवार को हवा की दिशा उत्तरी होने से ठंड अचानक बढ़ गई। कई इलाकों में दिन का तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। अल्मोड़ा में तापमान 7 डिग्री, पिथौरागढ़ में 4 डिग्री और हल्द्वानी में 1 डिग्री तक गिरा।
11-12 जनवरी को बढ़ेगी ठंड
देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 11 और 12 जनवरी को दूसरा विक्षोभ प्रदेश में व्यापक असर डाल सकता है। अगर सिस्टम मजबूत हुआ, तो कई जगह अच्छी बारिश और बर्फबारी होगी। अगले तीन दिनों में इस पर और स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी।
प्रमुख स्थानों का तापमान (सोमवार)
चंपावत: 14.9°C (अधिकतम) – 2.9°C (न्यूनतम)
पिथौरागढ़: 17.4°C – 7.0°C
अल्मोड़ा: 20.8°C – 2.5°C
कौसानी: 12.1°C – 6.0°C
मुक्तेश्वर: 16.6°C – 6.0°C
हल्द्वानी: 20.2°C – 11.0°C
आने वाले दिनों में उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। 11 जनवरी से मौसम करवट लेगा और शीतलहर तेज हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में यात्रा करने वालों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।