उत्तराखंड बजट 2025-26: स्वास्थ्य विभाग को 3311 करोड़, आयुष्मान योजना के लिए 550 करोड़

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 में स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़े बजट का प्रावधान किया है, जिससे प्रदेश की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को ₹3311.54 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें राजस्व मद में ₹3226.21 करोड़ और पूंजीगत मद में ₹85.33 करोड़ शामिल हैं।

स्वास्थ्य बजट की प्रमुख बातें:

अस्पताल और भवन निर्माण के लिए ₹67 करोड़ का प्रावधान:

  • प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के भवन निर्माण – ₹5 करोड़
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए – ₹10 करोड़
  • उपजिला चिकित्सालयों के निर्माण हेतु – ₹25 करोड़
  • मानसिक चिकित्सालय के लिए – ₹17.82 करोड़

जनहित योजनाओं के लिए विशेष बजट:

  • अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना – ₹550 करोड़
  • राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना (पेंशन) – ₹10 करोड़
  • ईजा-बोई शगुन योजना (प्रसूता महिलाओं के लिए) – ₹14 करोड़
  • आशा कार्यकत्रियों एवं पार्ट-टाइम दाइयों के मानदेय के लिए – ₹51.32 करोड़
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) के लिए – ₹761.90 करोड़
  • प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन के तहत – ₹54.71 करोड़

राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं का होगा विस्तार

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार और सुधार सरकार की प्राथमिकता है। बजट में नई योजनाओं को शामिल किया गया है और धनराशि में बढ़ोतरी की गई है, जिससे हर नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो सकें।

उत्तराखंड सरकार का यह बजट सुदूर गांवों से लेकर शहरों तक स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 

(Visited 1,781 times, 1 visits today)