उत्तराखंड विधानसभा में डिजिटल क्रांति! मुख्यमंत्री धामी ने किया ई-विधान (NeVA) का शुभारंभ

 

 

 

TMP: उत्तराखंड की विधानसभा अब पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस हो गई है! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की उपस्थिति में नेशनल ई-विधान एप्लीकेशन (NeVA) का शुभारंभ किया। इस नई प्रणाली के तहत अब विधानसभा के सभी कार्य डिजिटल माध्यम से संचालित होंगे, जिससे विधायकों को कार्यसूची, प्रश्नोत्तर और अन्य दस्तावेज ऑनलाइन उपलब्ध होंगे।

अब विधायकों की टेबल पर होंगे टैबलेट!

इस बदलाव के तहत विधानसभा में विधायकों के लिए टैबलेट लगाए गए हैं, जिनमें सभी दस्तावेज डिजिटल रूप में उपलब्ध होंगे। इससे न केवल कार्यवाही में पारदर्शिता और दक्षता बढ़ेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण में भी महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्रीगण और विधायकगण भी उपस्थित रहे। उत्तराखंड में यह नई पहल प्रशासनिक कार्यों में डिजिटल इंडिया की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

 

(Visited 196 times, 1 visits today)