TMP: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और अपनी सरकार की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
मोदी ने कहा— ’14वीं बार देश की जनता का आभार’
पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत जनता के प्रति आभार जताते हुए की। उन्होंने कहा, “मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे 14वीं बार राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देने का अवसर मिला।”
विकसित भारत का नया विजन!
प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति का संबोधन आत्मविश्वास बढ़ाने वाला था और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को और मजबूत करता है। उन्होंने आने वाले 25 वर्षों को देश के भविष्य निर्माण की निर्णायक अवधि बताया।
गरीबों को 4 करोड़ घर और 12 करोड़ शौचालय!
प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की योजनाओं का ब्योरा देते हुए कहा कि गरीबों को 4 करोड़ घर मिले हैं और महिलाओं की सुविधा के लिए 12 करोड़ से अधिक शौचालय बनाए गए हैं। उन्होंने कहा, “जो कठिनाइयों से गुजरे हैं, वे ही घर मिलने का असली महत्व समझ सकते हैं।”
राहुल गांधी पर सीधा हमला!
पीएम मोदी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा, “जो लोग मनोरंजन के लिए गरीबों की झोपड़ियों में फोटोशूट कराते हैं, उन्हें संसद में गरीबों की बातें बोरिंग लगती हैं!”
‘बचत भी, विकास भी’— सरकार का नया मंत्र!
मोदी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में जब दिल्ली से एक रुपया भेजा जाता था, तो जनता तक केवल 15 पैसे पहुंचते थे। उन्होंने कहा, “हमने समाधान खोजा और हमारा मॉडल है— ‘बचत भी, विकास भी’।”
घोटाले की सुर्खियों से विकास की राह तक!
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले अखबारों की सुर्खियां घोटालों से भरी रहती थीं, लेकिन अब जनता के पैसे का सही इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने एलईडी बल्ब का उदाहरण देते हुए बताया कि 400 रुपये का बल्ब अब 40 रुपये में मिल रहा है, जिससे देशवासियों के 20,000 करोड़ रुपये बचे हैं।
‘घाव भी भरे, पट्टी भी बांधी!’
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने मध्यम वर्ग को कर राहत देकर उनकी बचत बढ़ाई है। उन्होंने कहा, “पहले आयकर छूट केवल 2 लाख रुपये तक थी, अब 12 लाख रुपये तक की आय कर-मुक्त है। हमने घाव भरे और आज पट्टी भी बांध दी है।”
‘अर्बन नक्सल की भाषा बोल रहे हैं कुछ लोग’
मोदी ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोग खुलेआम ‘अर्बन नक्सल’ की भाषा बोल रहे हैं। उन्होंने राहुल गांधी के ‘इंडियन स्टेट’ वाले बयान पर भी तंज कसा।
प्रधानमंत्री के इस जवाब के बाद संसद में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है। विपक्ष के पलटवार का इंतजार है!