TMP : देहरादून समेत पूरे उत्तराखंड में निकाय चुनाव की मतगणना में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। शुरुआती रुझानों में निर्दलीय प्रत्याशी दोनों बड़े राष्ट्रीय दलों, बीजेपी और कांग्रेस, को कड़ी टक्कर देते हुए सामने आए हैं। देहरादून नगर निगम में मेयर पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने बड़ी बढ़त बनाई है, जबकि कांग्रेस के वीरेंद्र पोखरियाल पीछे चल रहे हैं। सौरभ थपलियाल ने अब तक 27,007 वोटों की बढ़त हासिल की है।
डोईवाला में बीजेपी का दबदबा
डोईवाला नगर पालिका में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की है। बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह नेगी ने कांग्रेस उम्मीदवार सागर मनवाल को 2310 वोटों से हराया। 20 वार्डों में भी बीजेपी का जलवा रहा, जहां से 13 बीजेपी, 5 निर्दलीय, और 2 कांग्रेस प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की।
निर्दलीयों का जोरदार प्रदर्शन
राज्य भर में निर्दलीय प्रत्याशी बड़ी संख्या में बढ़त बनाए हुए हैं। शुरुआती रुझानों में निर्दलीय 1282 सभासद/सदस्य पदों में से 67% सीटों पर जीत या बढ़त के साथ सामने आए हैं। वहीं, बीजेपी अब तक 21% सीटों पर काबिज होती नजर आ रही है। कांग्रेस के लिए ये चुनाव मुश्किल भरे साबित हो रहे हैं, क्योंकि पार्टी अब तक केवल 3% सीटों पर जीत दर्ज कर पाई है।
अहम आंकड़े
- निर्दलीय: अध्यक्ष/मेयर पद पर 4 प्रत्याशी आगे, 47 सभासद सीटें जीत चुके।
- बीजेपी: 3 अध्यक्ष सीटें जीतीं, 21 सभासद सीटें फतह कीं।
- कांग्रेस: 2 सभासद सीटें जीतीं, मेयर पद पर 4 सीटों पर आगे।
- आप: 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए।
बीजेपी पार्षदों का भी जलवा
देहरादून के वार्डों में बीजेपी के पार्षद उम्मीदवारों ने भी जीत के झंडे गाड़ दिए। वार्ड 65, 64, और 80 में बीजेपी प्रत्याशियों ने धमाकेदार जीत दर्ज की।
अभी और आएंगे नतीजे
राज्य में कुल 100 निकायों में अध्यक्ष/मेयर पद के लिए चुनाव हुए हैं, और मतगणना अभी जारी है। हालांकि, शुरुआती रुझान बता रहे हैं कि निर्दलीय प्रत्याशी इस बार इतिहास रच सकते हैं। सियासी ताना-बाना बदलने की ओर, देखना दिलचस्प होगा कि अंतिम नतीजे किस ओर झुकते हैं!