रोजगार मेले से चमकी नई उम्मीदें: देहरादून में 285 युवाओं को मिला सुनहरा भविष्य”

 

 

 

– केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा ने सौंपे नियुक्ति पत्र, पीएम मोदी ने दी शुभकामनाएं

देहरादून: भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, सीमाद्वार में आयोजित “रोजगार मेला 2024 (फेज-2)” ने सैकड़ों युवाओं के जीवन में नई उम्मीदें जगाई। इस कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री, सड़क परिवहन और राजमार्ग अजय टम्टा ने 285 युवाओं को नियुक्ति पत्र भेंट किए।

अजय टम्टा ने कहा कि रोजगार मेले का उद्देश्य ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करना है। आज देशभर में 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों का तोहफा दिया गया, जिसमें अकेले केंद्रीय पुलिस संगठनों में 50,000 पद भरे गए। देहरादून केंद्र में ITBP, CRPF, CISF, SSB, BSF, डाक विभाग, DSF, और भेल सहित विभिन्न विभागों में नियुक्तियां की गईं।

देहरादून में विभागवार नियुक्तियां:

  • आईटीबीपी: 160
  • सीआरपीएफ: 32
  • सीआईएसएफ: 29
  • एसएसबी: 07
  • बीएसएफ: 18
  • पोस्टल: 06
  • डीएसएफ: 28
  • भेल: 05

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल संबोधन के जरिए सभी नवनियुक्त युवाओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस मौके पर टम्टा ने रोजगार मेले के सफल आयोजन के लिए ITBP अधिकारियों और कर्मियों की सराहना की।

कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख हस्तियां:
विधायक सविता कपूर, IG संजय गुंज्याल, DIG  मनु महाराज, DIG संदीप जूंझा, और 23वीं वाहिनी ITBP के सेनानी  पीयूष पुष्कर समेत कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

यह रोजगार मेला न केवल युवाओं को स्वर्णिम अवसर प्रदान कर रहा है, बल्कि ‘विकसित भारत’ के सपने को साकार करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

(Visited 930 times, 1 visits today)