TMP- ग्वालदम से तपोवन (जोशीमठ) तक 99.2 किलोमीटर लंबी नई सड़क निर्माण के लिए भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है। जनरल स्टाफ रोड के नाम से जानी जाने वाली इस सड़क का निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा किया जाएगा। यह सड़क भारत की सीमाओं को सशक्त बनाने के साथ-साथ स्थानीय पर्यटन को भी बढ़ावा देगी।
पांच साल में होगा प्रोजेक्ट पूरा
सीमा सड़क संगठन के मुताबिक, मार्च 2025 से पहले इस सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत होगी, जिसे अगले पांच वर्षों में पूरा किया जाएगा। प्रोजेक्ट की कुल लागत 897 करोड़ रुपये है। लोक निर्माण विभाग द्वारा वाण तक बनाई गई 60 किलोमीटर सड़क को सीमा सड़क संगठन हैंडओवर करेगा और शेष 39.2 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण होगा।
ऐतिहासिक लॉर्ड कर्जन ट्रैक को मिलेगी नई पहचान
यह सड़क ऐतिहासिक लॉर्ड कर्जन ट्रैक से होकर गुजरेगी, जिसे 1900 के दशक में भारत के तत्कालीन वायसराय लॉर्ड कर्जन के नाम पर बनाया गया था। हालांकि लॉर्ड कर्जन इस मार्ग पर कभी नहीं आ पाए, लेकिन यह ट्रैक पर्यटकों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा। अब इसे आधुनिक सड़क में परिवर्तित कर सीमाओं और पर्यटन को जोड़ने का काम किया जाएगा।
सड़क का रूट और फायदे
यह सड़क ग्वालदम से तपोवन तक नंद केसरी, देवाल, कनोला, रामनी, इराणी, और दुर्मा जैसे क्षेत्रों को जोड़ते हुए पहुंचेगी। इससे सीमाओं तक पहुंचने का समय घटेगा और पिंडर घाटी समेत चमोली जिले में पर्यटन और व्यवसाय को नई दिशा मिलेगी। स्थानीय निवासी गुलाब सिंह और खिलाफ शाह ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए इसे क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर बताया।
डीपीआर बनने के बाद तेजी से शुरू होगा निर्माण कार्य
सीमा सड़क संगठन के कमान अधिकारी मनोहर कुमार ने बताया कि सड़क के निर्माण की डीपीआर तैयार करने का काम जल्द शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग से वाण तक की सड़क को हैंडओवर लेने की प्रक्रिया चल रही है। डीपीआर बनने के बाद मार्च 2025 से निर्माण कार्य तेजी से शुरू होगा।
सड़क परियोजना के मुख्य तथ्य
- लंबाई: 99.2 किलोमीटर
- लागत: 897 करोड़ रुपये
- मंजूरी की तारीख: 18 सितंबर 2024
- निर्माण अवधि: पांच साल
स्थानीय विकास को मिलेगा बढ़ावा
सड़क निर्माण से न केवल सीमाएं मजबूत होंगी, बल्कि यह क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के अवसरों को भी बढ़ाएगी। स्थानीय निवासियों और पर्यटकों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी के साथ यह परियोजना विकास की नई राह खोलेगी।