देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनारवाला, देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 114वें संस्करण को सुना और इसे सामाजिक बदलाव की प्रेरणा बताया। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के शुभ अवसर पर, 3 अक्टूबर 2024 को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 10 वर्ष पूरे हो जाएंगे, जिसमें प्रधानमंत्री ने देशभर के लोगों और संगठनों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों का उल्लेख कर समाज को प्रेरित किया है। इस कार्यक्रम से प्रेरणा लेकर लोगों ने जनहित में कई अद्भुत कार्य किए हैं।
उत्तरकाशी के ‘धन्यवाद प्रकृति’ अभियान का जिक्र
इस बार के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने उत्तरकाशी के झाला गांव का उल्लेख किया, जहां के युवाओं ने ‘धन्यवाद प्रकृति’ अभियान के तहत अपने गाँव को स्वच्छ रखने की अनोखी पहल की है। गाँव के लोग रोजाना दो घंटे सफाई करते हैं और कूड़े को सही स्थान पर निपटाते हैं। मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल की सराहना की और प्रदेशवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता अभियानों में भाग लेकर पर्यटन को बढ़ावा दें।
वोकल फॉर लोकल और विरासत के संरक्षण पर बल
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को त्योहारों के दौरान अपनाने और स्थानीय उत्पादों की खरीददारी कर स्थानीय आजीविका को समर्थन देने का आग्रह किया। उन्होंने स्थानीय भाषा, बोलियों, और संस्कृति के संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयास करने की अपील भी की।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया उत्तराखंड का गौरव बढ़ने का जिक्र
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रधानमंत्री मोदी के उत्तराखंड से विशेष लगाव का जिक्र करते हुए कहा कि ‘मन की बात’ में उत्तरकाशी के झाला गांव के युवाओं की सफाई पहल का जिक्र उत्तराखंड के प्रति प्रधानमंत्री के सम्मान को दर्शाता है। उन्होंने सभी से ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुनने और इससे प्रेरणा लेने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी का यह संदेश उत्तराखंड के स्वच्छता, पर्यटन, और संस्कृति को और प्रगाढ़ करने का आह्वान करता है।