पीएम मोदी ने वायनाड के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर पीड़ितों से की मुलाकात

एएनआई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार सुबह केरल पहुंचे। प्रधानमंत्री वायनाड में भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने पीड़ितों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी राहत शिविर में जाएंगे, जहां वर्तमान में पीड़ित रह रहे हैं। जानकारी के मुताबिक पीएम ने अस्पताल का भी दौरा किया जहां पीड़ितों का इलाज चल रहा है। 

केरल पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया। पीएम मोदी के साथ सीएम पिनाराई विजयन भी मौजूद थे। उन्होंने पुंचिरिमट्टम, मुंडक्कई और चूरलमाला के सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया।

#WATCH | Kerala: Prime Minister Narendra Modi conducts an aerial survey of the landslide-affected area in Wayanad CM Pinarayi Vijayan is accompanying him (Source: DD News)

https://x.com/ANI/status/1822169270265991175

स्कूल की दशा देख भावुक हो उठे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेल्लारमाला में एक क्षतिग्रस्त जी.वी.एच.एस. स्कूल का दौरा किया। स्कूल की त्रासदी देखकर पीएम मोदी काफी भावुक हो उठे। उन्होंने सीएम पिनाराई विजयन से पूछा कितने बच्चों ने इस आपदा में अपने माता-पिता (प्रियजनों) को खो दिया।

 

जी.वी.एच.एस. स्कूल वेल्लारमाला में 582 छात्र थे, जिनमें से 27 छात्र कथित तौर पर लापता हैं। प्रधानमंत्री ने स्कूल में 15 मिनट बिताए और नए स्कूल भवन की योजनाओं के बारे में भी जानकारी ली। पीएम मोदी ने भारतीय सेना द्वारा बनाए गए 190 फुट ऊंचे बेली ब्रिज का भी दौरा किया। वहां से गुजरे और रक्षा अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने एक स्थानीय अस्पताल का भी दौरा किया जहां उन्होंने घायल पीड़ितों से मुलाकात की और एक राहत शिविर का भी दौरा किया।

पीएम मोदी ने की समीक्षा बैठक 

पीएम मोदी ने आज एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता भी की, जिसमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री के भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने से एक दिन पहले, केरल सरकार ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में पुनर्वास और राहत कार्यों के लिए 2,000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता मांगी।

पीएम मोदी ने प्रभावित इलाकों का किया दौरा 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वायनाड में भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया। उन्हें बचाव कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी भी पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायनाड में भूस्खलन के पीड़ितों से मिलने और बातचीत करने के लिए राहत शिविर पहुंचे। 

https://x.com/ani_digital/status/1822250152955965771

https://x.com/ani_digital/status/1822219503880552653

भूस्खलन में 400 से अधिक लोगों की मौत 

30 जुलाई को वायनाड के चूरलमाला और मुंडक्कई में तेज बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था। इस आपदा में 400 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

 

(Visited 575 times, 1 visits today)