Site icon The Mountain People

बीकेटीसी में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर चमोली पुलिस ने की जांच शुरू

बदरी केदार मंदिर समिति में वित्तीय अनियमितताओं को लेकर जांच शुरू हो गई है। दरअसल उत्तराखंड में बदरी केदार मंदिर समिति वित्तीय अनियमितताओं को लेकर चर्चाओं में है और अनियमितता का आरोप समिति के एक सदस्य पर ही लगा है। जिसके बाद अब शासन के निर्देश पर चमोली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि भैरव वाहिनी के अध्यक्ष संदीप खत्री ने राज्य सरकार को एक पत्र लिखकर बदरी केदार मंदिर समिति के खजाने से विज्ञापन को लेकर पैसों की गड़बड़ी समेत अन्य आरोप लगाए हैं साथ ही वित्तीय अनियमितता समेत अन्य मुद्दों की जांच करने की भी मांग उठाई है। ऐसे में पत्र का संज्ञान लेने के बाद अब शासन के निर्देश पर चमोली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

यह भी पढ़ें -शहरी विकास मंत्री डॉ0 प्रेमचंद अग्रवाल ने इंदिरा मार्केट पुनर्विकास परियोजना का किया औचक निरीक्षण

 

 

Exit mobile version