उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने आज दिल्ली में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से उनके आवास पर मुलाकात की| इस दौरान दोनों के बीच उत्तराखंड की विकास योजनाओं एवं कोटद्वार विधानसभा क्षेत्र से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई|
रविवार को राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने विधानसभा अध्यक्ष रीतू खंडूड़ी भूषण को शुभकामनाएं देते हुए पुष्प गुच्छ भेंट किया| इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कोटद्वार को जिला बनाने से लेकर क्षेत्र से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर सांसद से विस्तार मे चर्चा की|
सांसद अनिल बलूनी ने उत्तराखंड के आगामी बजट सत्र की तैयारियों को लेकर भी विधानसभा अध्यक्ष से जानकारी ली| बता दें कि उत्तराखंड की विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद ऋतु खंडूडी की यह सांसद अनिल बलूनी से पहली मुलाकात है| इस अवसर पर अनिल बलूनी ने रीतू खंडूडी को प्रथम महिला विधानसभा के अध्यक्ष के रूप में सफलतम कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दी|