उत्तराखंड की बेटी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस कमीशन पास कर बनी लेफ्टिनेंट


एकेश्वर ब्लॉक के चैधार गांव की स्वेता नैथानी आर्मी एएमसी में लेफ्टिनेंट बनी। कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल से 4 साल बीएससी करने के बाद मिलिट्री नर्सिंग सर्विस से कमीशन प्राप्त कर बनी लेफ्टिनेंट।
अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी काबिलियत के बल पर अपना लोहा मनवा रही हैं। जहाँ पहले महिलाएं घर की चार दिवारी में अपना पूरा जीवन बिता देती थी। वहीं अब महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाती दिख रही है।

आज बात करेंगे एकेश्वर प्रखंड की स्वेता नैथानी जो अपने अथक प्रयास और कड़ी मेहनत के बल पर आर्मी एएमसी में कमीशन प्राप्त कर लेफ्टिनेंट बन गयी हैं। उनके घर परिवार में जश्न का माहौल है। आपको बता दें कि स्वेता वर्तमान में कोटद्वार के ध्रुवपुर में रहती है। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कोटद्वार से ही प्राप्त की।

कोटद्वार महाविद्यालय से स्नातक पास कर श्वेता ने कोलकाता के कमांड हॉस्पिटल से 4 साल का बीएससी का कोर्स किया। पिछले दिनों उन्होंने अपने अथक प्रयास से मिलिट्री नर्सिंग सर्विस से कमीशन प्राप्त किया। जिसके बाद स्वेता कानपुर में बतौर लेफ्टिनेंट सैन्य चिकित्सालय में नियुक्त हो चुकी हैं।

(Visited 136 times, 1 visits today)