विषम भौगोलिक परिस्थितियों में वाहन जरूरी- डॉ0 धन सिंह रावत

विद्यालय शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने शिक्षा विभाग के जनपद स्तरीय अधिकारियों से वाहन छीने जाने के प्रकरण को लेकर विभागीय उच्चाधिकारियों से जवाब तलब किया।
विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत जनपद स्तरीय अधिकारियों को वाहन की सुविधा को लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा कि विभाग के अंतर्गत उन सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को वाहन की सहूलियत दी जायेगी जो इस सुविधा के लिए आधिकारिक तौर पर अधिकृत हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की विषम भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए जनपद स्तरीय अधिकारियों को वाहन सुविधा दिया जाना जरूरी है, ताकि अधिकारी विभागीय क्रियाकलाप सहित दुर्गम क्षेत्रों के स्कूलों का निरीक्षण आसानी से कर सके। डॉ0 रावत ने महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा सहित निदेशक माध्यमिक शिक्षा एवं निदेशक बेसिक शिक्षा को तलब करते हुए तत्काल स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि निदेशालय स्तर पर प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करने व वाहन सुविधा हेतु जनपद स्तर पर अधिकृत अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराने के लिए विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है। साथ ही डॉ0 रावत ने बताया कि विभाग में वाहनों की उपलब्धता का विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश महानिदेशक शिक्षा को दे दिए गये हैं, वाहनों की उपलब्धता को लेकर जो भी स्थिति होगी उसके अनुसार आगे की कार्यवाही तय की जायेगी, यदि विभाग में वाहनों की कमी पाई जाती है तो इसके लिये बजट की व्यवस्था की जायेगी , ताकि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों को वाहन उपलब्ध कराये जा सकें।

(Visited 149 times, 1 visits today)