पहलगाम हमले के बाद नया खुलासा: सोनमर्ग में टूरिस्ट्स से धर्म पूछता पकड़ा गया खच्चर ऑपरेटर, आतंकी लिंक की जांच में जुटी पुलिस

PHOTO- INAS

 

 

 

TMP:  जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 टूरिस्ट्स की जान जाने के बाद अब एक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। गांदेरबल जिले की पुलिस ने सोनमर्ग के थाजॉस ग्लेशियर में खच्चर राइड ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाले अयाज अहमद जुंगाल को हिरासत में लिया है।

अयाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला टूरिस्ट से उसका धर्म पूछता नजर आ रहा है। वीडियो में महिला visibly असहज दिखाई देती है, जबकि अयाज उसे एक फोटो दिखाता है, जिसे देख वह सदमे में आ जाती है।

The district police in Ganderbal took immediate action following the circulation of a viral video on social media. In the video, a tourist woman claimed that a man had questioned her about her religion. Upon investigation, the Ganderbal Police identified and apprehended the suspect, Aiyaz Ahmad Jungal, son of Gh Nabi Jungal, a resident of Gohipora Raizan, Ganderbal. He is a pony service provider at Thajwas Glacier, Sonamarg. The suspect has been interrogated, and the police are pursuing appropriate legal actions against him.

https://x.com/ians_india/status/1915745060169322739

 

वायरल वीडियो बना जांच की कड़ी:

वीडियो के सोशल मीडिया पर सामने आते ही गांदेरबल पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी की पहचान अयाज अहमद जुंगाल के रूप में की गई। वह गोहीपोरा रायजान का निवासी है और सोनमर्ग के लोकप्रिय थाजॉस ग्लेशियर क्षेत्र में खच्चर सेवाएं देता है।

पहलगाम हमले से कनेक्शन की तलाश:

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अयाज की हरकतें पहलगाम हमले जैसी मॉडस ऑपरेंडी की ओर इशारा करती हैं। ऐसे में जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या अयाज किसी बड़े नेटवर्क का हिस्सा है और क्या उसका किसी आतंकी साजिश से कोई नाता है।

सवालों के घेरे में टूरिज्म सेफ्टी:

पहलगाम के बाद अब सोनमर्ग जैसे टूरिस्ट हॉटस्पॉट में भी टूरिस्ट्स के धर्म पूछे जाने की घटनाएं सामने आने से घाटी में पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गहन सवाल उठने लगे हैं।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई:

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया से मिली जानकारी पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अयाज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। जांच इस दिशा में भी बढ़ रही है कि अयाज के पीछे कोई संगठन या आतंकी तत्व तो नहीं है।

फिलहाल पुलिस ने अयाज का पहलगाम हमले से सीधा संबंध नहीं बताया है, लेकिन पूरी पड़ताल जारी है।

घाटी में अलर्ट:

घटनाक्रम के बाद घाटी में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर नए सिरे से निर्देश जारी किए जा रहे हैं।

(Visited 459 times, 458 visits today)