त्रियुगीनारायण में हेलीपैड और बेहतर सड़क कनेक्टिविटी को हरी झंडी, पर्यटन को मिलेगा बूस्ट

 

 

हिमालय की गोद में ड्रीम वेडिंग! उत्तराखंड बनेगा प्रीमियम डेस्टिनेशन वेडिंग हब

TMP : उत्तराखंड में डेस्टिनेशन वेडिंग को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में अहम बैठक की। राज्य में विवाह पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए त्रियुगीनारायण में सड़क सुधार और हेलीपैड निर्माण की योजना को मंजूरी दी गई है।

उत्तराखंड बनेगा डेस्टिनेशन वेडिंग की पहली पसंद

मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य में नए वेडिंग डेस्टिनेशन की पहचान की जाए और वहां आधारभूत सुविधाओं का विकास किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उत्तराखंड को एक प्रमुख विवाह स्थल के रूप में बढ़ावा देने की बात कह चुके हैं, जिससे अब सरकार इस दिशा में तेजी से काम कर रही है।

पर्यटन और आर्थिकी को मिलेगा बूस्ट

डेस्टिनेशन वेडिंग के बढ़ते ट्रेंड के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कदम राज्य की अर्थव्यवस्था को नई मजबूती देगा। उत्तराखंड की प्राकृतिक खूबसूरती और पर्यटन सुविधाओं को मिलाकर इसे भारत के सबसे आकर्षक वेडिंग डेस्टिनेशन में शामिल करने की योजना बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग को जल्द ही ‘डेस्टिनेशन उत्तराखंड’ के लिए विस्तृत गाइडलाइन तैयार करने का निर्देश दिया गया है।

बैठक में रहे ये अहम चेहरे

इस महत्वपूर्ण बैठक में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, अवस्थापना अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, प्रमुख सचिव आर. के. सुधांशु, सचिव शैलेश बगोली, सचिन कुर्वे, अपर पुलिस महानिदेशक वी. मुरूगेशन, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय और आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप मौजूद रहे।

अब जल्द ही उत्तराखंड का स्वर्गीय सौंदर्य डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए और भी भव्य और आकर्षक बनेगा, जिससे राज्य में पर्यटन और आर्थिकी को नई रफ्तार मिलेगी।

 

(Visited 2,487 times, 1 visits today)