हल्द्वानी में खेलों का महासंग्राम: सीएम धामी ने किया राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों का निरीक्षण, समापन समारोह को भव्य बनाने के निर्देश

 

 

 

 

TMP : 38वें राष्ट्रीय खेलों के तहत हल्द्वानी के गौलापार स्पोर्ट्स स्टेडियम में पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उत्तराखंड बनाम दिल्ली के फुटबॉल सेमीफाइनल में खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया और मुकाबले का रोमांच देखा।

14 फरवरी को भव्य समापन समारोह!

  • समारोह की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण
  • आमजन की भागीदारी से कार्यक्रम को यादगार बनाने की अपील
  • सुरक्षा, दर्शक सुविधाओं और आयोजन व्यवस्थाओं पर खास जोर
  • देशभर की हस्तियों, साहित्यकारों, समाजसेवियों व बुद्धिजीवियों को न्योता

उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक अवसर!

मुख्यमंत्री ने कहा, “यह आयोजन आने वाली पीढ़ी के लिए मील का पत्थर साबित होगा। हमारा लक्ष्य है कि हर खिलाड़ी और आगंतुक देवभूमि से शानदार अनुभव लेकर जाए।”

भव्य आगाज के बाद अब भव्य समापन की बारी!

प्रधानमंत्री द्वारा किए गए शानदार उद्घाटन के बाद, अब उत्तराखंड उत्साह और उमंग से भरे समापन समारोह की तैयारी में जुटा है। मुख्यमंत्री ने सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने और आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के निर्देश दिए हैं।हल्द्वानी में 14 फरवरी को खेलों का महाकुंभ अपने भव्य समापन के साथ इतिहास रचने को तैयार!

 

(Visited 90 times, 6 visits today)