कुट्टू के आटे में मिलावट का कहर! CM धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का जाना हाल, दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

 

 



TMP: देहरादून में फूड प्वाइजनिंग की एक गंभीर घटना सामने आई है, जिसमें 100 से अधिक लोग बीमार पड़ गए। शुरुआती जांच में सहारनपुर से सप्लाई किए गए कुट्टू के आटे में मिलावट की आशंका जताई जा रही है। हालात का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हालचाल जाना।

सीएम धामी का एक्शन मोड

मुख्यमंत्री ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई जाए ताकि मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

तत्काल कार्रवाई में जुटा प्रशासन

फूड प्वाइजनिंग के चलते कोरोनेशन अस्पताल में 66 और दून मेडिकल कॉलेज में 44 मरीज भर्ती हैं। मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग और जिलाधिकारी देहरादून को निर्देश दिए कि सभी अस्पतालों में मरीजों के इलाज की पूरी व्यवस्था की जाए।

मिलावटखोरों पर गिरेगी गाज

सहारनपुर की जिस दुकान से संदिग्ध कुट्टू का आटा सप्लाई हुआ था, उसे सील कर दिया गया है। इसके अलावा, उस दुकान से अन्य जगह सप्लाई किए गए आटे की भी जानकारी संबंधित दुकानों को दी जा रही है। देहरादून प्रशासन ने इस मामले की सूचना सहारनपुर प्रशासन को भी दे दी है ताकि आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

जांच के बाद होगी सख्त कार्रवाई

मुख्यमंत्री धामी ने स्वास्थ्य सचिव को इस पूरे मामले की विस्तृत जांच करने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित एजेंसियां मिलकर ठोस कदम उठाएं। इस मामले में लापरवाही बरतने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

(Visited 835 times, 1 visits today)