‘लोकतंत्र के महापर्व’ में बीजेपी मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने डाला वोट, जनता से की खास अपील

 

 

TMP : देहरादून नगर निगम चुनाव के दौरान भाजपा के मेयर प्रत्याशी सौरभ थपलियाल ने मोहकमपुर IIP बूथ पर अपने परिवार के साथ मतदान किया। वोट डालने के बाद उन्होंने लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

सौरभ थपलियाल ने कहा, “यह वह मौका है जब आप अपने और शहर के विकास के लिए सही प्रतिनिधि का चुनाव करते हैं। विकास और मुद्दों के समाधान के लिए मतदान करना हर नागरिक का कर्तव्य है।”

मतदान केंद्र पर उनके साथ मौजूद परिवार और समर्थकों ने भी उत्साह के साथ वोट डाला। थपलियाल ने जनता को याद दिलाया कि उनका एक वोट न केवल उनकी आवाज बनेगा, बल्कि शहर के भविष्य की दिशा तय करेगा।

 
 
(Visited 1,324 times, 1 visits today)