“कनाडा में हिंदुओं पर हमले के खिलाफ भारत का सख्त रुख, भाजपा और कांग्रेस ने की कड़ी प्रतिक्रिया”

 

 

पीटीआई। कनाडा में हिंदू समुदाय पर हमले को लेकर भारत में आक्रोश है। भाजपा ने सोमवार को इस मुद्दे पर कड़ा रुख अपनाते हुए आश्वासन दिया कि हिंदुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि “भारत ने कनाडा को स्पष्ट और सख्त संदेश दिया है, और हम इस मुद्दे पर दृढ़ता से खड़े रहेंगे।”

कांग्रेस ने भी जताई चिंता
कांग्रेस ने भी इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए सरकार से आग्रह किया कि वह इसे कनाडा के सामने मजबूती से उठाए। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, “यह घटना निंदनीय है। सरकार को कनाडाई अधिकारियों के सामने इसे सख्ती से रखना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।” अन्य कांग्रेसी नेताओं ने भी केंद्र की विदेश नीति पर सवाल उठाते हुए विदेशों में भारतीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।

मातृभूमि को न भूलने का संदेश
परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने भी इन घटनाओं की निंदा की और विदेशों में बसे भारतीयों से अपनी मातृभूमि को न भूलने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन हमलों के पीछे “दूषित मानसिकता” जिम्मेदार है और यह भारतीय संस्कृति और श्रद्धालुओं पर सीधा हमला है।

हिंदू मंदिर बना निशाना, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
रविवार को कनाडा के ब्रैम्पटन में चरमपंथियों ने एक हिंदू मंदिर पर हमला किया, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी घायल हुए। इसके अलावा भारतीय उच्चायोग के वीजा शिविर को भी निशाना बनाया गया। इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने दुनियाभर में भारतीय समुदाय के बीच आक्रोश फैला दिया है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और विपक्षी नेताओं ने भी घटना की निंदा की, जबकि हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन कर न्याय की मांग की।

भारत-कनाडा संबंधों में तनाव

इस घटना से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में बढ़ते तनाव की स्थिति साफ दिख रही है। भारतीय समुदाय ने कनाडा में अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और भारत सरकार से इस मुद्दे पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

(Visited 12,477 times, 1 visits today)