38वें नेशनल गेम्स में वेटलिफ्टिंग का जलवा: रिकॉर्ड टूटे, नए चैम्पियन बने!

 

 

 

देहरादून में जारी 38वें राष्ट्रीय खेलों की वेटलिफ्टिंग स्पर्धा में पावर, जुनून और नए रिकॉर्ड्स की धूम रही। एथलीटों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया और पदक तालिका में अपनी जगह पक्की की।

महिला 81 किग्रा वर्ग: वंशिता का स्वर्णिम दमखम

  • चंडीगढ़ की वंशिता वर्मा ने 208 किग्रा (स्नैच – 93 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 115 किग्रा) उठाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
  • पंजाब की मनप्रीत ने 197 किग्रा उठाकर रजत, जबकि केरल की अंजना श्रीजित ने 196 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।

महिला 87 किग्रा वर्ग: अरोक्या अलीश ने रचा इतिहास

  • तमिलनाडु की अरोक्या अलीश ने 221 किग्रा भार उठाकर शानदार अंदाज में स्वर्ण पदक जीता।
  • असम की मोधुस्मृता बरुआ ने 208 किग्रा के साथ रजत पदक, जबकि कर्नाटक की उषा ने 197 किग्रा उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

पुरुष 102 किग्रा वर्ग: वैशव ने बनाया रिकॉर्ड, लेकिन जगदीश ने लूटी महफ़िल!

  • महाराष्ट्र के वैशव शाहाजी ठाकुर ने 160 किग्रा स्नैच उठाकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा, लेकिन सर्विसेज के जगदीश विश्वकर्मा ने कुल प्रदर्शन में बाज़ी मारते हुए स्वर्ण पदक जीत लिया।
  • वैशव को रजत पदक, जबकि हरियाणा के हर्षित सेहरावत ने 329 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक हासिल किया।

वैशव ने कहा:जगदीश भैया का रिकॉर्ड तोड़ना सपना था, लेकिन वो आज भी बेस्ट हैं!
जगदीश का जवाब:पदकों से ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ने पर ध्यान दो! यह सिर्फ एक शुरुआत है!

पुरुष 109 किग्रा वर्ग: हरचरण सिंह का दमदार शो!

  • राजस्थान के हरचरण सिंह ने कुल 347 किग्रा (स्नैच – 160 किग्रा, क्लीन एंड जर्क – 187 किग्रा) उठाकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
  • सर्विसेज के मोहम्मद जामीर हुसैन ने 337 किग्रा के साथ रजत, जबकि हरियाणा के मनीष ने 331 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता।

वेटलिफ्टिंग में युवाओं का दम, आगे आएंगे और नए रिकॉर्ड!

38वें राष्ट्रीय खेलों में वेटलिफ्टिंग स्पर्धा ने साबित कर दिया कि भारतीय वेटलिफ्टिंग का भविष्य उज्ज्वल है। नए रिकॉर्ड बने, खिलाड़ियों ने अपने जज़्बे से खेल प्रेमियों का दिल जीता और भारत के लिए एक नई उम्मीद जगाई! 

(Visited 244 times, 1 visits today)