उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार: सितारगंज और मोरी के अस्पतालों का उच्चीकरण

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है। ऊधमसिंह नगर के सितारगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को अब उप जिला चिकित्सालय और उत्तरकाशी के मोरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उच्चीकृत कर दिया गया है। इन अस्पतालों में नए डॉक्टरों और चिकित्सा विशेषज्ञों की तैनाती से अब क्षेत्रवासियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेंगी और उन्हें महानगरों में इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा।

स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार के अनुसार, सितारगंज अस्पताल में 65 नए पद स्वीकृत किए गए हैं, जबकि मोरी अस्पताल में 37 नए पदों की स्वीकृति दी गई है। क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल का स्वागत किया है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा।

(Visited 2,357 times, 1 visits today)