उत्तराखंड में आर्थिकी और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन के लिए 9 सूत्रीय रोडमैप का शुभारंभ

 

 

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के आर्थिक विकास और पर्यावरणीय संतुलन के लिए एक महत्वाकांक्षी ‘त्रि-स्तम्भीय और नौ-सूत्रीय रणनीति कार्यक्रम’ का शुभारंभ किया। यह अनूठी पहल राज्य में इकोलॉजी और इकॉनामी के संतुलन को सुनिश्चित करने के लिए तीन प्रमुख स्तंभों – समुदाय सशक्तिकरण, नवाचार एवं तकनीकी, और वित्तीय स्वायत्तता – पर आधारित है।

धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए प्रदेश के योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि राज्य सरकार विकास के साथ-साथ पर्यावरण के संरक्षण पर भी विशेष ध्यान दे रही है।

इस रणनीति के तहत, पारंपरिक प्रथाओं का पुनरुत्थान, ग्रीन टेक्नोलॉजी का बढ़ावा, और वित्तीय साक्षरता के माध्यम से सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ने की योजना बनाई गई है। नवरात्रि के इस शुभ अवसर पर सभी विभागों से अपील की गई है कि वे आर्थिकी और पारिस्थितिकी के बीच संतुलन बनाते हुए तेजी से कार्य करें और राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाएं।

 
(Visited 1,534 times, 1 visits today)