Site icon The Mountain People

सहस्त्रधारा रोड पर बेकाबू ट्रक का कहर, कई वाहनों को मारी टक्कर

देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर रविवार को बेकाबू ट्रक का कहर देखने को मिला। जिसकी चपेट में कई वाहन आने से क्षतिग्रस्त हो गए। दरअसल गलत दिशा से आ रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े वाहनों से जा टकराया। गनीमत रही कि कोई भी व्यक्ति ट्रक की सीधी चपेट में नहीं आया। हालांकिइस हादसे में कुछ वाहन क्षतिग्रस्त जरूर हो गए।

यह भी पढ़ें – अमेरिकी विज्ञानी भी चाहते हैं भारत को उनके साथ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी साझा करे- एस. सोमनाथ

 इस घटना के बाद ट्रक के कारण सड़क पर लंबा जाम भी लग गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीनों की मदद से ट्रक को रोड के किनारे लगवाकर और यातायात को सुचारू कराया। 

यह भी पढ़ें – ‘ऑपरेशन अजय’ के तहत अब तक 900 से अधिक भारतीयों की हो चुकी वतन वापसी

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि एक ट्रक सहस्त्रधारा चौक से मंदाकिनी विहार की ओर जा रहा था। इस दौरान मंदाकिनी विहार के पास ड्राइवर अचानक ट्रक से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक सड़क किनारे खड़े वाहनों से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर अफरातफरी मच गई। हालांकि  गनीमत ये रही की हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई मगर  टक्कर लगने से तीन एक्टिवाएक ट्रक व एक कार को नुकसान पहुंचा है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को सीज कर लिया है।

 

Exit mobile version