वहीं इससे पहले राज्यसभा में बिल पर चल रही चर्चा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ”इस बिल से देश के लोगों में एक नया विश्वास पैदा होगा। सभी सदस्यों और राजनीतिक दलों ने महिलाओं को सशक्त बनाने और ‘नारी शक्ति’ को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आइए देश को एक मजबूत संदेश दें।”
बुधवार को लोकसभा से पारित हुआ था महिला आरक्षण बिल
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने राज्यसभा में दिनभर चली बहस का संक्षिप्त जवाब दिया और कहा कि उचित प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद इसे लागू किया जाएगा। मंगलवार को नए संसद भवन में स्थानांतरित होने के बाद ‘नारी शक्ति वंदन अधिनियम’ पहला विधेयक है जो संसद द्वारा पारित किया गया। बता दें यह बिल बुधवार को लोकसभा से पारित हो चुका है।
यह भी पढ़ें – भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा को किया निलंबित,भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा ने दी जानकारी
यह भी पढ़ें – मणिपुर में आरोपियों को छुड़ाने के लिए पांच जिलों में प्रदर्शन