Site icon The Mountain People

सीएम धामी के जन्मदिन पर संसदीय कार्य मंत्री ने पुष्पगुच्छ देकर दी बधाई 

वित्त व संसदीय कार्य मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके जन्मदिवस पर मुलाकात कर बधाई दी। इस मौके पर डॉक्टर अग्रवाल ने मुख्यमंत्री धामी को पुष्प गुच्छ और माता की शॉल ओढ़ाकर अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की। डॉ अग्रवाल ने कहा कि युवाओं के भविष्य को सुरक्षित रखने के साथ ही प्रदेश को अग्रणीय राज्य की श्रेणी में ले जाने का मुख्यमंत्री धामी का संकल्प वचनबद्ध है। जिसके लिए वो निरंतर सकारात्मक निर्णय भी ले रहे हैं।
 
 
 
मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में प्रदेश सफलता के नए आयाम हासिल करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की तरह ही युवा मुख्यमंत्री भी विकल्प रहित संकल्प और सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की भावना से प्रदेश हित में कार्य कर रहे हैं।

 

 

Exit mobile version