Site icon The Mountain People

विजिलेंस छापेमारी के बाद हरक का त्रिवेंद्र सिंह पर पलटवार, कहा त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी जांच करा लें

पूर्व मंत्री डॉक्टर हरक सिंह रावत के संस्थानों पर विजिलेंस छापेमारी व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीबीआई जाँच वाली प्रक्रिया के बाद जुबानी जंग तेज हो गई है| हरक ने पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की सीबीआई जाँच वाली प्रक्रिया पर पलटवार करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी जांच करा लें|
 
इस मामले में हरक सिंह ने त्रिवेंद्र पर पलटवार करते हुए कहा कि त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी जांच करा लें| उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र ने कहीं एक रुपए की नौकरी नहीं की ना कोई बिजनेस किया, उनकी पत्नी प्राइमरी शिक्षक है| फिर उन्होंने इतना बड़ा मकान कैसे बना दिया| और अगर मैंने उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार किया, तो वह मुख्यमंत्री रहते क्या कर रहे थे?  हरक ने कहा कि वह खुद ही कह रही है कि भाजपा सरकार भ्रष्ट है उन्होंने कहा कि ये छापा राजनीतिक द्वेष भावना से डाला गया है| 
 
 द्वेष भाव से काम कर रही है भाजपा 
 
हरक सिंह ने कहा कि कोई भी कहता तो वह जनरेटर वापस भिजवा देते| हरक ने कहा है कि भाजपा द्वेष भाव से काम कर रही है उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने कॉलेज के पैसों से ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदकर बांटे हैं| कोविड में उन्होंने बहुत काम किया है| और भाजपा को लगा कि जनरेटर भी चैरिटी में मिला होगा| मैंने चुनाव हारने के बाद सरकार का जो भी देय था | सभी गाड़ियों व अन्य सामान जो भी था वापस कर दिया है|  उन्होंने कहा कि वह जनरेटर कोविड अस्पताल को दिया गया था|
 
हरक के संस्थानों पर कल विजलेंस ने की छापेमारी 
 
 उल्लेखनीय है कि हरक के संस्थानों पर कल विजलेंस ने छापेमारी की थी| साथ ही हरक सिंह के शंकरपुर स्थित दून इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस, पेट्रोल पंप में छापेमारी की थी|   शासन ने बताया था कि कॉर्बेट पार्क में अवैध कटान से जुटायी गई संपत्ति के मामले बिजनेस में छापेमारी की थी | 
Exit mobile version