Site icon The Mountain People

आईसीएसई राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में टिहरी के पार्थ सेमवाल ने बनायी जगह 

उत्तराखंड के टिहरी जिले के एक बेटे ने प्रदेश का नाम ऊँचा किया है | आइसीएसइ राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में टिहरी के पार्थ सेमवाल का चयन हुआ है। अब राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में पार्थ तमिलनाडु में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे। उनके चयन से टिहरी के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर है।

आपको बता दें कि पार्थ सेमवाल नई टिहरी के ऑल सेंट कान्वेंट स्कूल में 10 वीं कक्षा के छात्र है। पार्थ सेमवाल का बचपन से ही वालीबाल पसंदीदा खेल था। पार्थ ने उत्तराखंड की टीम से 11 व 12 अगस्त को हरिद्वार जोनल में कालेज की टीम से प्रतिभाग किया और इसमें उनकी टीम विजेता रही। इसके बाद 19 अगस्त को उनकी टीम ने रीजनल में सेंट मैरिज स्कूल मिर्जापुर में आयोजित प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और सेमीफाइनल में पहुंचे। इस प्रतियोगिता में पार्थ सेमवाल ने बेहतर प्रदर्शन किया, जिसके चलते उनका चयन राष्ट्रीय आईसीएसई  के लिए हुआ है।

Exit mobile version