Site icon The Mountain People

सीएम धामी ने बस हादसे के सम्बन्ध में, स्थानीय प्रशासन को राहत-बचाव कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश 

आज उत्तरकाशी जिले की भटवाड़ी तहसील के अंतर्गत गंगोत्री नेशनल हाईवे पर एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी| बस में 33 लोग सवार थे जिसमें से 27 लोगों को उपचार के लिए एम्बुलेंस की सहायता से नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया जा चूका है जहाँ उनका उपचार चल रहा है| जबकि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी है| जिसकी सूचना मिलते ही सीएम धामी ने इस मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन को तेजी से राहत-बचाव कार्य चलाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल एवं अपर मुख्य सचिव से भी फोन पर निर्देश देते हुए कहा कि वो घटनास्थल पर चल रहे राहत बचाव कार्यों की पूरी मॉनिटरिंग करें | साथ ही सीएम धामी के निर्देश पर NDRF ,SDRF और मेडिकल टीमों को तुरंत मौके पर भेजा जा चुका है | हादसे की गंभीरता को देखते हुए सीएम धामी ने कहा कि अगर राहत कार्यों के लिए आवश्यकता पड़ने पर देहरादून से हेलीकॉप्टर भी भेजा जायेगा,  सीएम ने देहरादून में हेलीकॉप्टर को तैयार रहने का भी निर्देश दिया है। आपको बता दें कि इस बस हादसे में अपनी जान देने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए  मुख्यमंत्री ने कहा कि ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों मे स्थान प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

Exit mobile version