Site icon The Mountain People

उत्तराखंड बोर्ड 6 जून 2022 को 10वीं ,12वीं के रिजल्ट की करेगा घोषणा

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद , रामनगर द्वारा इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षाओ का रिजल्ट 6 जून शाम 4 बजे घोषित किया जाएगा। और उसी समय परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जारी कर दिया जाएगा। ताकि बच्चे घर बैठे अपना रिजल्ट देख सकें।

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव डॉ0 नीता तिवारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि 6 जून 2022 को उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए जाएंगे। बोर्ड परीक्षाओ के रिजल्ट की घोषणा विद्यालयी शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत की उपस्थिति में शाम 4 बजे की जाएगी।

कितने बच्चों का आएगा रिजल्ट

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में वर्ष 2022 में प्रदेशभर के 242,942 बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया था। जिसमें से हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 129778 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 113164 विद्यार्थियों ने भाग लिया है।

1333 केंद्रों पर संचालित हुई बोर्ड परीक्षा

इस साल राज्य में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च 2022 से लेकर 19 अप्रैल 2022 तक चली। जो प्रदेश भर के 1333 परीक्षा केंद्रों में संचालित की गयी। सचिव ने बताया कि शिक्षा मंत्री के निर्देश पर पृरी पारदर्शिता के साथ बोर्ड परीक्षाओ के परिणाम तैयार किये गए हैं।

Exit mobile version