Site icon The Mountain People

चंपावत उपचुनाव: हर 100 में 93 लोगों ने धामी को वोट दिया, सभी विरोधियों की जमानत जब्त

चंपावत उपचुनाव में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिकार्ड जीत दर्ज की है। चंपावत के हर 100 में से 93 वोटरों ने धामी को वोट दिया। धामी के खिलाफ खड़े हुए कांग्रेस सहित सभी विरोधियों की जमानत जब्त हो गई है।  अभी तक की जानकारी के अनुसार 54 हजार 121 मतों से जीते  पुष्कर सिंह धामी ।  ग़ौरतलब है कि इस बार उप चुनाव में रिकार्ड मतदान हुआ था। यह शुरू से ही कहा जा रहा था कि धामी की इस बार एतिहासिक जीत होगी।

कांग्रेस उम्मीदवार शुरू से ही पिछड़ती गई  : जैसे-2  मतगणना आगे बढ़ती गई गई कॉंग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी पिछडती गई और अंतत कम वोटों के चलते उनकी जमानत जब्त हो गई है। उन्हें आंशिक वोट ही मिलें  हैं। धामी पहले राउंड से ही आगे चल रहे थे।

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा सीट पर हुई उनकी इस बड़ी जीत के लिए सभी वोटर्स और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया है।  उन्होने कहा कि मै चंपावत की जनता का आभारी हूं।

 

 

Exit mobile version