Site icon The Mountain People

प्रदेश सरकार और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बीच एमओयू हुआ साइन

गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में सीएम आवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान उत्तराखण्ड सरकार और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।

आज सीएम आवास में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राज्य में नवीकरणीय एवं अन्य परियोजनाओं के विकास और शत प्रतिशत वित्तीय निवेश किये जाने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए हैं। उत्तराखण्ड सरकार की ओर से सचिव ऊर्जा आर मीनाक्षी सुन्दरम और भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड की ओर से मुख्य महाप्रबंधक नवीनीकरण ऊर्जा शैली अब्राहम व अधिशासी निदेशक अमित गर्ग ने हस्ताक्षर किए। 

निरंतर बढ़ती जा रही ऊर्जा की मांग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एमओयू पर हस्ताक्षर के बाद खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इससे प्रदेश में रिन्यूबल एनर्जी विशेष तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति होगी। ऊर्जा और पर्यटन राज्य के विकास के दो प्रमुख आधार हैं। प्रदेश में आर्थिक विकास के साथ-साथ उद्योगों और घरेलू क्षेत्र में ऊर्जा की मांग बढ़ती जा रही है।
राज्य सरकार की पूरी कोशिश है कि उत्तराखण्ड ऊर्जा सरप्लस स्टेट बने। इसके लिये सौर ऊर्जा पर भी फोकस किया जा रहा है। 

प्रक्रियाओं का सरलीकरण हमारी प्राथमिकता

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता, प्रक्रियाओं के सरलीकरण की है। जितना ज्यादा प्रक्रियाओं को सरल किया जाएगा उतना ही राज्य में विभिन्न क्षेत्रों में निवेश होगा। हमें प्रोफेशनल एप्रोच अपनाने की तरफ सोचना होगा। प्रदेश के विकास के लिये हमें इकोनोमी और इकोलॉजी में संतुलन रखते हुए आगे बढ़ना है। इस दृष्टि से रिन्यूबल एनर्जी बहुत महत्वपूर्ण है। 

राज्य BPCL को देगा हर सम्भव मदद

सीएम धामी ने BPCLको राज्य में सौर ऊर्जा के लिए आगे आने का अवसर दिया। जिसके लिए हम सभी आपका धन्यवाद। भविष्य में आपको राज्य सरकार द्वारा हर सम्भव सहयोग दिया जाएगा।

राज्य की ऊर्जा नीति में हो सुधार

मुख्यमंत्री धामी ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य की ऊर्जा नीति में जरूरी होने पर सुधार किये जाएं और विशेष तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने के इच्छुक संस्थाओं और उद्यमियों को हर सम्भव सहयोग दिया जाए। 

उत्तराखंड में संसाधनो और टैलेंट की नही कमी

भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड के CMD अरूण कुमार सिंह ने कहा कि उत्तराखण्ड में रिन्यूबल एनर्जी के विकास के लिये BPCL काम करेगा। उत्तराखंड में संसाधनों और टेलेन्ट की कमी नहीं है। हमें आपसी समन्वय और सहयोग से देश की प्रगति में योगदान देना है। उत्तराखण्ड में पिछले कुछ वर्षों में तेजी से विकास हुआ है।

Exit mobile version