Site icon The Mountain People

SDRF टीम ने नदी में फंसे लोगों की बचायी जान, जलस्तर बढ़ने से नदी की दूसरी तरफ फंस गए थे लोग

उत्तरकाशी में मनेरी डैम के पास नदी के दूसरे छोर पर फंसे लोगों की एसडीआरएफ़ की टीम ने रेस्क्यू कर बचायी जान। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी।

रेस्क्यू कर 3 लोगों को निकाला सुरक्षित


उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में मनेरी डैम के पास एसडीआरएफ़ की टीम रेस्क्यू में जुटी।अभी तक टीम द्वारा 3 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। गुरुवार को देर रात एसडीआरएफ़ को सूचना मिली कि मनेरी डैम के पास कुछ लोग नदी के बीच में बने एक टापू में फंस गए हैं। सूचना पाकर एसडीआरएफ़ की टीम उजेली पोस्ट से मुख्य आरक्षी महिपाल सिंह के साथ घटनास्थल पर पहुँची।

नदी का जल स्तर बढ़ने से फंसे लोग

घटनास्थल में जाकर एसडीआरएफ़ की टीम को पता चला कि ये सभी लोग मजदूर हैं और मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाते हैं। और मनेरी डैम के पास ही रहते है। सामान्यतः ये सभी आने जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग करते हैं। लेकिन गुरुवार को अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से वैकल्पिक मार्ग पानी में डूब गया है। जिससे ये लोग नदी के दूसरे फंस गए थे।

रिवर क्रासिंग पुल बनाकर बचायी जान

एसडीआरएफ़ के जवानों ने रात के अंधेरे में रोप की मदद से नदी के ऊपर रिवर क्रॉसिंग पुल बनाकर 3 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी।

Exit mobile version