Site icon The Mountain People

DGP अशोक कुमार ने चेन स्नेचिंग पर, पुलिस अधिकारियों के कसे पेंच

देहरादून में एक ही दिन में हुई चेन स्नेचिंग की 06 घटनाओं पर नाराजगी जताते हुए डीजीपी उत्तराखंड अशोक कुमार ने देहरादून पुलिस के कसे पेंच। शुक्रवार को देहरादून जिले में एक ही दिन में मियांवाला से लेकर सेलाकुई तक 06 स्थानों पर चेन स्नेचिंग की घटनाएं हुई हैं। जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए डीजीपी, उत्तराखंड अशोक कुमार ने देहरादून पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को पुलिस मुख्यालय तलब कर घटनाओं के अनावरण हेतु की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कन्ट्रोल रूम द्वारा फ्लैश की गयी चेन स्नेचिंग की सूचना पर सम्बन्धित थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, चीता पुलिस, सिटी पेट्रोल के रिस्पॉन्स टाइम को चेक कर सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही चेन स्नेचिंग की घटना का जल्द से जल्द पर्दा फास करने के लिए टीम बनाने के भी निर्देश दिए।बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र- श्री करन सिंह नगन्याल, पुलिस उप महनिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून- श्री जन्मेजय खंडूरी, पुलिस अधीक्षक, क्राईम देहरादून- श्रीमती विशाखा अशोक, पुलिस अधीक्षक, नगर- श्रीमती सरिता डोभाल उपस्थित रहे।

Exit mobile version