सीएम धामी ने राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी से मुलाकात

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली जाकर राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी से मुलाकात की।
आजकल सीएम पुष्कर सिंह धामी दिल्ली यात्रा में है। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम धामी पहली बार दिल्ली गए हैं। जहाँ उन्होंने राज्यसभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के आवास में जाकर मुलाकात की। सांसद अनिल बलूनी ने भी सीएम धामी का स्वागत करने के बाद आगामी कार्यकाल में बेहतरीन कार्य करने की शुभकामनाएं दी। सीएम धामी और सांसद बलूनी के बीच उत्तराखंड के विकास और कई महत्वपूर्ण विषयों पर 2 घंटे तक बातचीत की। उन्होंने सीएम धामी से आग्रह किया कि बहुत लंबे समय से पौड़ी और टिहरी जनपद को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल का कार्य अटका हुआ है। जिसके लिए क्षेत्र की जनता लगातार आंदोलन कर रही है। जिसको सुनकर सीएम धामी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही पुल के संबंध में कार्रवाई शुरू की जाएगी।

(Visited 10 times, 1 visits today)