Site icon The Mountain People

उत्तराखंड चुनाव में मोदी लहर का दिखा असर, भाजपा जीत निश्चित

राज्य में 10 मार्च सुबह 8 बजे से प्रदेशभर के मतगणना केंद्रों पर मतगणना प्रक्रिया शुरू हो गई थी। मतगणना रूझानों के हिसाब से इस बार भाजपा के खाते में 70 में से 45 सीट ही आ रही हैं। राजनैतिक जानकारों की माने तो भाजपा 47 सीट से प्रदेश में बहुमत से जीत हासिल करेगी। उत्तर प्रदेश की ही तरफ उत्तराखंड में भी मोदी लहर का जादू अपना असर दिखा रहा है। चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने देहरादून,अल्मोड़ा,हल्द्वानी और श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया था। चुनाव परिणाम आने के बाद ही सही-सही स्थिति का पता चल पायेगा। फिलहाल मतगणना चल रही है। ऋरषिकेश सीट से भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद्र अग्रवाल ने 19068 मतों से जीत दर्ज की है।

Exit mobile version