TMP: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने कड़ा रुख अपना लिया है। इसी बीच गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान जल्द ही टूटने वाला है और “बलूचिस्तान” नामक एक नया देश जन्म ले सकता है। भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सावंत ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अप्रैल को पहलगाम हमले का 100 प्रतिशत बदला लेंगे।”
बलूचिस्तान: एक नए देश के जन्म की ओर?
सीएम सावंत ने पाकिस्तान के अतीत का हवाला देते हुए कहा कि जैसे 1971 में बांग्लादेश बना था, वैसे ही अब बलूचिस्तान पाकिस्तान से अलग हो सकता है। उन्होंने कहा, “बलूचिस्तान, जो पाकिस्तान का सबसे बड़ा और सबसे पिछड़ा इलाका है, लंबे समय से इस्लामाबाद के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। बलूचों का दावा है कि उनके क्षेत्र पर जबरन कब्जा किया गया था।”
सावंत ने कहा कि भारत ने विभाजन के बाद भी मुसलमानों को गले लगाया और सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखा, जबकि पाकिस्तान अपने ही हिस्सों को संभालने में नाकाम रहा है।
कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कांग्रेस पर हमला
कश्मीरी पंडितों के 1990 के दशक में हुए पलायन का जिक्र करते हुए सीएम सावंत ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने 60 साल राज किया लेकिन आतंकवाद के खिलाफ कभी कठोर कदम नहीं उठाए।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि आतंकवाद के खिलाफ नरमी ने न केवल कश्मीर बल्कि पूरे देश को गहरे जख्म दिए। सावंत ने कहा, “मोदी सरकार आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी।”
पाकिस्तानी नागरिकों पर सख्ती
गोवा सीएम ने जानकारी दी कि सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि गोवा में अल्पकालिक वीजा पर रह रहे तीन पाकिस्तानी नागरिकों को भी वापस भेज दिया गया है। सावंत ने दो टूक कहा कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद को समर्थन देना बंद नहीं करता, भारत उसके नागरिकों को अपनी जमीन पर नहीं टिकने देगा।
भारत का संदेश साफ: आतंक का जवाब दृढ़ता से
पहलगाम हमले के बाद भारत ने हर स्तर पर पाकिस्तान को घेरना शुरू कर दिया है — कूटनीतिक, आंतरिक सुरक्षा और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर। अब भारत के भीतर से भी यह आवाजें तेज हो गई हैं कि आतंकवाद का स्रोत बने पाकिस्तान को उसकी हर हरकत का जवाब देना जरूरी है।