इस्तीफे के आँसू: वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पद छोड़ा, सरकार पर लगाए निशाने

 

 

देहरादून: उत्तराखंड की सियासत में बड़ा उलटफेर! राज्य के वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज भावुक होते हुए इस्तीफा दे दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आंखों में आंसू लिए उन्होंने खुद को राज्य आंदोलनकारी बताते हुए कहा कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है और उनकी बातों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया।

सीएम धामी से मिले, सरकारी गाड़ी छोड़ी

इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद प्रेमचंद अग्रवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिले और उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा। इसके बाद उन्होंने सरकारी गाड़ी छोड़ निजी वाहन से अपने आवास की ओर रुख किया, मानो पद से विदाई की गूंज सियासत में दूर तक सुनाई देने वाली हो।

विवादित बयान बना इस्तीफे की वजह?

प्रेमचंद अग्रवाल बीते दिनों विधानसभा सत्र के दौरान दिए गए एक विवादित बयान को लेकर विवादों में घिर गए थे। इसके बाद से ही विपक्ष ने बीजेपी और धामी सरकार पर हमला तेज कर दिया था। प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन हुए, जिससे सरकार बैकफुट पर नजर आई।

“हमेशा विकास के लिए काम किया” – प्रेमचंद अग्रवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर और भावुक अंदाज में बोलते हुए अग्रवाल ने कहा, “मैंने हमेशा राज्य के विकास के लिए काम किया है, लेकिन मुझे जानबूझकर निशाना बनाया गया।” हालांकि, इस्तीफे के बावजूद उनके भविष्य की राजनीतिक राह को लेकर चर्चाएं तेज हैं।

अब सवाल उठता है – क्या यह सिर्फ एक राजनीतिक कदम है या फिर इस इस्तीफे के पीछे कोई और बड़ा खेल छिपा है?

(Visited 1,352 times, 1 visits today)