देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़ीकैंट देहरादून में अपने काफिले को रोककर देश के रक्षक जवानों संग होली खेली। उन्होंने सैनिकों को गुलाल लगाया, मिठाई खिलाई और उनके बलिदान को नमन किया।
“हर जवान मेरे परिवार का सदस्य” – सीएम धामी
सीएम धामी ने कहा, “जो जवान सरहद पर खड़े हैं, उन्हीं की बदौलत हम त्योहार मना पाते हैं।” उन्होंने सैनिकों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्र रक्षा में तैनात हर जवान उनके परिवार का हिस्सा है।
फौजियों में दिखी खास खुशी
मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर सैनिकों के चेहरे खिल उठे। उनके साथ रंगों में सराबोर होना और होली की मिठास बांटना सभी के लिए यादगार लम्हा बन गया।
सीएम का सराहनीय कदम
जहां आमतौर पर नेता मंचों पर होली मनाते हैं, वहीं मुख्यमंत्री धामी ने इसे देश के जवानों संग साझा कर यह संदेश दिया कि असली नायक वे हैं, जो देश की सेवा में तैनात हैं।