“ग्रीन गेम्स कार्निवल” में चमका मानकों का सितारा, बच्चों के आग्रह पर सीएम धामी बने खास मेहमान!

 

 

 

 

TMP : देहरादून के हाथीबड़कला स्थित सर्वे स्टेडियम में भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) के 78वें स्थापना दिवस पर जबरदस्त “मानक कार्निवल” आयोजित किया गया। इस आयोजन की थीम थी “राष्ट्रीय खेलों के ग्रीन गेम्स”, जो पर्यावरणीय संतुलन और गुणवत्ता मानकों को बढ़ावा देने पर केंद्रित रही।

सीएम धामी बोले – आत्मनिर्भर भारत की नींव हैं मानक

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “आत्मनिर्भर भारत” के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा, “आईएसआई मार्क आज विश्वसनीयता का प्रतीक बन चुका है और भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे बढ़ाने में सहायक है।” उन्होंने यह भी बताया कि रोजमर्रा की जिंदगी में मानकीकरण बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे गुणवत्ता सुनिश्चित होती है और उपभोक्ताओं का विश्वास बढ़ता है।

सीएम धामी ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों को “मानक शपथ” दिलाई, जिससे वे गुणवत्ता और मानकों के महत्व को समझ सकें।

बच्चों ने रोका तो लौटे सीएम, देखी सांस्कृतिक प्रस्तुति!

कार्यक्रम के बाद जब मुख्यमंत्री धामी मंच से जाने लगे, तभी कुछ बच्चों ने उनसे अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखने का आग्रह किया। बच्चों की इस मासूम अपील को नजरअंदाज न करते हुए सीएम वापस लौटे और पूरे मन से कार्यक्रम देखा। उनके इस कदम को देखकर वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर उनका स्वागत किया

मानकों को जानने और समझने का अनोखा मौका

कार्यक्रम में बीआईएस की उप महानिदेशक स्नेहलता ने बताया कि BIS का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ता संरक्षण और बच्चों में मानकों को लेकर जागरूकता बढ़ाना है। भारतीय मानक ब्यूरो देहरादून शाखा के निदेशक सौरभ तिवारी ने भी BIS के कार्यों की रूपरेखा प्रस्तुत की और बताया कि कैसे “स्टैंडर्ड क्लब” के जरिए विद्यार्थियों को गुणवत्ता मानकों की जानकारी दी जाती है।

2000 विद्यार्थियों की भागीदारी, 300 उद्योगों ने दिखाई झलक

इस भव्य कार्निवल में उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक स्कूलों के लगभग 2000 विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने मानकों पर आधारित प्रदर्शनी प्रस्तुत की और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए। इसके अलावा, करीब 300 उद्योगों और स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी अपने स्टॉल लगाए, जहां गुणवत्ता मानकों का प्रदर्शन किया गया।

खेल, प्रदर्शनी और ज्ञान – बच्चों ने उठाया भरपूर आनंद!

कार्यक्रम में न केवल मानकों की जानकारी दी गई बल्कि बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का भी आयोजन किया गया, जिससे उन्होंने न सिर्फ सीखा बल्कि ढेर सारी मस्ती भी की।

यह आयोजन BIS की ओर से विद्यार्थियों में गुणवत्ता, सुरक्षा और मानकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया गया था, जिससे आने वाली पीढ़ी बेहतर भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सके।

 

(Visited 151 times, 1 visits today)