TMP : गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, संविधान निर्माताओं और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया। उन्होंने इस दिन को संविधान के लोकतांत्रिक आदर्शों का पर्व बताया और न्याय, स्वतंत्रता, समानता व भाईचारे के प्रति प्रतिबद्ध रहने का आह्वान किया।
उत्तराखंड के विकास का खाका:
सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने वाला पहला राज्य बनने की दिशा में तेजी से कदम बढ़ाए जा रहे हैं।
खेल, रोजगार और पर्यटन पर जोर:
- राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर मिलेंगे।
- पिछले तीन साल में 19,000 से अधिक पदों पर सरकारी नियुक्तियां हुई हैं। निवेश और उद्योगों को बढ़ावा देकर रोजगार के नए अवसर पैदा किए जा रहे हैं।
- धार्मिक पर्यटन के लिए चारधाम यात्रा और मानसखंड मंदिर माला मिशन को बढ़ावा दिया जा रहा है।
महिलाओं और भ्रष्टाचार पर कड़े फैसले:
मुख्यमंत्री ने महिलाओं को 30% आरक्षण देने और देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू करने का जिक्र किया। साथ ही, धर्मांतरण और अतिक्रमण पर सख्त कार्रवाई की बात कही।
जनसरोकारों पर फोकस:
सीएम धामी ने सरलीकरण, समाधान और जनसंतुष्टि को राज्य सरकार का मूलमंत्र बताते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लिए विकल्प रहित संकल्प की बात कही। उन्होंने प्रदेशवासियों से ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ के सपने को साकार करने में सहयोग का आह्वान किया।
गणतंत्र दिवस पर सीएम का यह संदेश विकसित और आत्मनिर्भर उत्तराखंड की ओर एक मजबूत कदम का प्रतीक है।