इम्फाल: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। इम्फाल पश्चिम और कांगपोकपी जिलों में तलाशी अभियान के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद किया गया।
हथियारों का जखीरा बरामद:
सुरक्षा बलों ने एसएलआर के 66 खाली कारतूस, 102 खाली AK-47 कारतूस, स्थानीय रूप से निर्मित बम और कई अन्य सामान बरामद किए।
SUV लूट मामला:
पुलिस ने इम्फाल पश्चिम में SUV लूट मामले में संदिग्धों की पहचान की है। मुख्य आरोपी असीम कानन सिंह के घर पर छापेमारी के दौरान CCTV की डीवीडी मशीन, एयर गन, बुलेटप्रूफ जैकेट सहित कई सामान जब्त किए गए। हालांकि, आरोपी फिलहाल फरार हैं।
सुरक्षा बलों की इस कार्रवाई को क्षेत्र में शांति बहाल करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।